Monday, August 12, 2013

एस.ए.आई. द्वारा खेल प्रशि‍क्षण केंद्रों की स्‍थापना

12-अगस्त-2013 18:47 IST
पंजाब के जीरकपुर में भी बनेगा खेल केंद्र 
युवा कार्यक्रम और खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री जि‍तेंद्र सिंह ने आज लोक सभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया कि‍ अलवर में एक खेल प्रशि‍क्षण केंद्र की स्‍थापना के एक प्रस्‍ताव का सैद्धांति‍क अनुमोदन कर दि‍या गया है। इसके अति‍रि‍कत, भारतीय खेल प्राधि‍करण की शासी नि‍काय की 40वीं बैठक में अभि‍कल्‍प, नि‍र्माण, संचालन और अंतरण (डीबीओटी) मोड के अंतर्गत नि‍म्‍नलि‍खि‍त क्षेत्रों में नए प्रशि‍क्षण केंद्र स्‍थापि‍त करने का अनुमोदन कि‍या गया है:- 

(1) जि‍रकपुर (पंजाब) 

(2) महम (हरि‍याणा) 

(3) छिंदवाड़ा (मध्‍य प्रदेश) 

(4) मणि‍पुर 

(5) अरूणाचल प्रदेश 

(6) जबलपुर (मध्‍य प्रदेश) 

(7) नया रायपुर (छत्‍तीसगढ़) 

इस समय भारतीय खेल प्रधि‍करण देश में खेलों के संवर्द्धन और वि‍कास के लि‍ए नि‍म्‍नलि‍खि‍त स्‍कीमें कार्यान्‍वि‍त कर रहा है:- 

(1) राष्‍ट्रीय खेल प्रति‍भा प्रति‍योगता स्‍कीम (एनएसटीसी) 

(2) सेना बाल खेल कंपनी स्‍कीम (एबीएससी) 

(3) साई प्रशि‍क्षण केंद्र स्‍कीम (एसटीसी) 

(4) वि‍शेष क्षेत्र खेल स्‍कीम (एसएजी) 

(5) उत्‍कृष्‍टता केंद्र स्‍कीम (सीओई) 

इस समय साई के नि‍म्‍नलि‍खि‍त तीन केंद्र कि‍राए के भवन में कार्य कर रहे हैं:- 

(1) एसएजी केंद्र, आइजवाल, मि‍जोरम 

(2) एसएजी केंद्र, उत्‍लोव, मणि‍पुर 

(3) एसएजी केंद्र (लड़कि‍यों के लि‍ए), एलेप्‍पी 

एसएजी केंद्र, आइजवाल के लि‍ए 100 बि‍स्‍तर वाला साई हास्‍टल भवन नि‍र्माणाधीन है और इसी प्रकार एसएजी केंद्र, उत्‍लोव के लि‍ए 100 बि‍स्‍तर वाला साई हास्‍टल भवन और बहुउद्देश्‍यीय हाल नि‍र्माणाधीन है। 

जहां तक लड़कि‍यों के हास्‍टल एसएजी केंद्र, एलेप्‍पी का संबंध है, सरकार से लड़कि‍यों के हास्‍टल के नि‍र्माण के लि‍ए उपयुक्‍त भूमि‍ उपलब्‍ध कराने के लि‍ए अनुरोध कि‍या गया है। 

वि‍.कासोटि‍या/सुधीर/सुजीत- 5553

No comments:

Post a Comment