Tuesday, January 11, 2022

मैरी कॉम समेत छह मुक्केबाज राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बने

प्रविष्टि तिथि: 11 JAN 2022 7:41PM by PIB Delhi

14 मार्च तक चलेगा यह राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविर 


नई दिल्ली
: 11 जनवरी 2022: (पीआईबी//खेल स्क्रीन)::

जमा देने वाली शीत लहर के बावजूद खेलों का जोश कम नहीं हुआ। यह जोशो खरोश निरंतर बढ़ रहा है। इस क्षेत्र से नई खबरें आ रही हैं। अमित पंघाल, विकास कृष्ण और एमसी मैरी कॉम उन छह ओलंपियनों में शामिल हैं, जिन्हें नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस (पटियाला) और यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रशिक्षण शिविरों में शामिल किया गया है। यह शिविर 14 मार्च तक चलेगा।

सेना के तीन मुक्केबाजों अमित पंघाल, मनीष कौशिक और सतीश कुमार, विकास कृष्ण (अखिल भारतीय पुलिस) और आशीष कुमार (हिमाचल प्रदेश) को अब पटियाला में पुरुषों के प्रशिक्षण  शिविर में शामिल किया गया है, जबकि मणिपुर की एमसी मैरी कॉम यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगी।

ये ओलंपियन मुक्केबाज अब 3 जनवरी से शुरू हुए प्रशिक्षण शिविरों, जिनमें  केवल वैसे खिलाड़ी शामिल हुए थे जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया था, में शामिल होंगे। राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के करीब आने के साथ, भारतीय खेल प्राधिकरण ने भारतीय मुक्केबाजी संघ द्वारा अनुशंसित खिलाड़ियों को शिविर में शामिल किए जाने को मंजूरी दे दी।

विभिन्न भार वर्गों के 63 पुरुष मुक्केबाज और 27 प्रशिक्षण एवं सहयोगी कर्मचारी एनआईएस, पटियाला में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में मौजूद हैं, जबकि ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन और 25 प्रशिक्षण एवं सहायक कर्मचारियों सहित 57 महिला मुक्केबाज पहले से ही यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में मौजूद हैं।

ये दो राष्ट्रीय शिविर, मुक्केबाजी दल की निरंतर तैयारी का हिस्सा हैं और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर का हिस्सा हैं।    

*******

Friday, January 7, 2022

खन्ना निर्वाचन क्षेत्र में बाबा निर्गुण दास स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन

7th January 2022 at 7:13 PM

कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह ने किया पार्क का उद्घाटन

 ज़ोर दे कर कहा कि युवाओं को खेल गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर शामिल होना चाहिए 


खन्ना: 7 जनवरी 2022: (प्रितपाल सिंह पाली//खेल स्क्रीन)::
चन्नी सरकार खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष ध्यान दे रही है। स्पोर्टस किट भी बांटी जा रही हैं और पार्कों को भी विकसित किया जा रहा है। इस विकास की नई खबर मिली है खन्ना से। 

खेल हर व्यक्ति के व्यक्तित्व को आकार देने में मौलिक हैं और हमारे युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।  ये बातें कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह ने बाबा निर्गुण दास स्पोर्ट्स पार्क का उद्घाटन करते हुए की। 

पार्क को 2.5 एकड़ भूमि में बनाया गया है और यह वार्ड नं  24 और 27 लोगों के लिए काम आएगा। एक अच्छी रिहायशी कॉलोनी की पार्क के बिना कल्पना मुश्किल है। 

यह अपनी तरह का अनूठा पार्क है जिसमें फुटबॉल, वॉलीबॉल, रनिंग ट्रैक और वॉकिंग ट्रैक खेलने की सुविधा है।  एक और अद्भुत सुविधा जो इस पार्क को एक मॉडल पार्क बनाती है, वह है "ओपन एयर थिएटर" जिसका उपयोग थिएटर के प्रदर्शन, सार्वजनिक कार्यों और विभिन्न अन्य गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि पार्किंग की समस्या से निपटने के लिए बाबा निर्गुण दास स्पोर्ट्स पार्क के साथ-साथ इंटरलॉकिंग टाइलों वाला एक अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया पार्किंग क्षेत्र भी बनाया गया है।

पार्क के उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में, कैबिनेट मंत्री गुरकीरत सिंह ने इस पार्क को एक उदाहरण बताते हुए कहा कि इस तरह के पार्क पंजाब के सभी प्रमुख शहरों और शहरों में बनाए जाने चाहिए।  "हमारा राज्य खेल और खिलाड़ियों के लिए जाना जाता है और बाबा निर्गुण दास स्पोर्ट्स पार्क जैसी सुविधाएं युवाओं को खेल गतिविधियों में मेहनती भागीदारी के लिए प्रेरित करेगी," कैबिनेट मंत्री ने कहा।

आज के उद्घाटन समारोह में नगर निगम अध्यक्ष कमलजीत सिंह लधर, अध्यक्ष गुरमिंदर सिंह लल्ली, नगर निगम वार्ड संख्या 27 दलजीत कौर भी मौजूद रहीं।