Monday, March 29, 2021

बास्कटबाल चैंपियनशिप कल 30 मार्च से जालंधर में

Monday: 29th March 2021 at 7:28 PM

लुधियाना की टीमों को गर्मजोशी के साथ रवाना किया गया 


लुधियाना
: 29 मार्च 2021: (कार्तिका सिंह//खेल स्क्रीन)::

पुरुषों और महिलाओं की 71वीं सीनियर बास्कटबाल चैंपियनशिप प्रतियोगिता कल 30 मार्च से जालंधर में शुरू हो रही है। पीएपी ग्राउंड के बास्कटबाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता 2 अप्रैल तक चलेगी। इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लुधियाना की टीमों को बहुत ही गर्मजोशी और उत्साह के साथ जालंधर के लिए विदा किया गया तांकि वे वहां से जीत कर लौटें। 

इस चैंपियनशिप के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जा रहा है। इन नियमों का पालन जहां खिलाड़ियों को करना होगा वहीँ इसे देखने आने वाले दर्शकों को  भी करना होगा। पुरुषों और महिलाओं दोनों के वर्गों में ही 11-11 टीमें होंगीं। इस तरह कुल 22 टीमें इस चैंपियनशिप के लिए संघर्ष करेंगी। इनमें लुधियाना बास्कटबाल अकेडमी की टीमें भी शामिल हैं। यह जानकारी आज पंजाब बास्कटबाल  एसोसिएशन के महासचिव तेजा सिंह धालीवाल ने दी। 

श्री धालीवाल ने आगे बताया कि सभी टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप का विजयी खिलाडी लीग के आखिरी मैचों में भाग ले सकेगा तांकि पहली चार पोज़िशनों का फैसला करने में आसानी हो। इन्हीं खिलाडियों में से विजयी रहने वाले खिलाडी दिलचस्पी भरे मैच खेल कर इस को बहुत ही सनसनी भरा और दिलचस्प बनाएंगे। खेल का पल पल रोमांचक होता चला जायेगा। 

गौरतलब है कि इस समय चैंपियनशिप का टाईटल पुरुषों के वर्ग में लुधियाना बास्कटबाल एकेडमी के पास है और महिला वर्ग में यह खिताब अमृतसर की जिला टीम के पास है। 

आज जालंधर के लिए रवाना होने से पहले लुधियाना बास्कटबाल टीमों के खिलाडी लुधियाना के जानेमाने गुरुनानक स्टेडियम में एकत्र हुए। इस मौके पर पंजाब बास्कटबाल एकेडमी के उपाध्यक्ष-जे पी सिंह, पीबीए के ही कोषाधिकारी-विजय चोपड़ा, सीनियर कोच-राजिंदर सिंह, दविंदर ढींडसा, सलोनी शर्मा और नरिंदर कुमार भी मौजूद थे। डीबीए की तरफ से ब्रिज गोयल ने आशा व्यक्त की कि लुधियाना की टीमें इस बार भी विजयी हो कर लौटेंगी और नाम रौशन करेंगी। 



Monday, March 8, 2021

महिला क्रिकेट 2026 में इस बार होंगीं अधिक टीमें

 टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी 

प्रतीकात्मक फोटो फीमेल क्रिकेट से साभार 

इंटरनेट//सोशल मीडिया: 8 मार्च 2021: (खेल स्क्रीन डेस्क)::

मनु साहनी-ICC Photo 
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर खेलों के क्षेत्र में भी दुबई से अच्छी खबर आ रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिलाओं की प्रतियोगिताओं में जो कि 2026 में होनी है इसमें इस बार अधिक टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट की संचालन संस्था ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला क्रिकेट में विस्तार की अपनी योजना की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद महिला क्रिकेट खिलाड़िनों में उत्साह है। महिला क्रिकेट को चाहने वाले भी खुश नज़र आ रहे हैं। 

यह खुशखबरी देते हुए आईसीसी ने कहा कि 2026 से महिला टी20 विश्व कप में 10 की बजाय 12 टीमें भाग लेंगी। महिला वनडे विश्व कप में 2029 से आठ के बजाय 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही स्पष्ट किया गया कि टी20 विश्व कप में 2024 तक 10 टीमें ही खेलेंगी जबकि अगले दो वनडे विश्व कप में आठ टीमों को शामिल किया जाएगा।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने बयान में कहा, ‘‘हम पिछले चार वर्षों से वैश्विक प्रसारण कवरेज और विपणन से लेकर प्रशंसकों को जोड़ने पर ध्यान देकर महिला क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणाम भी दिखने लग गये हैं और आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 को रिकार्ड एक अरब एक करोड़ वीडियो ‘व्यूज’ मिले।’’

गौरतलब है कि महिला क्रिकेट में यह सबसे अधिक देखी जाने वाली प्रतियोगिता थी। मेलबर्न में खेले गये फाइनल में रिकार्ड 86,174 दर्शक स्टेडियम में पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि महिला टी20 चैंपियन्स कप 2027 से शुरू होगा जिसमें छह टीमें भाग लेंगी।