Thursday, January 12, 2023

10वीं राष्ट्रीय गतका महिला चैंपियनशिप 20 जनवरी से तलवंडी साबो में

Thursday 12th January 2023 at 5:54 PM

खिलाड़ियों के लिये लंगर और आवास की पर्याप्त व्यवस्था होगी 

चंडीगढ़: 12 जनवरी 2023: (कार्तिका सिंह//पंजाब स्क्रीन)::

गतका केवल एक खेल नहीं बल्कि एक ऐसा मार्शल आर्ट है जिसकी ज़रूरत आज के दौर में बहुत ज़्यादा बढ़ गई है। जिस तेज़ी से महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ अपराध और हिंसा में तेज़ी आ रही है उसे देखते हुए हर लड़की को सबसे पहले मार्शल आर्ट ही सीखना चाहिए। ज़िंदगी में कदम कदम पर आत्म रक्षा के काम आने वाला यह हुनर जीवन की रक्षा भी करता है। गतका सीखने वाले संगठन इस दिशा में बहुत अच्छा योगदान भी दे रहे हैं। इसके शिविर भी अक्सर लगते रहते हैं और मुकाबिले भी होते रहते हैं।

देश की सबसे पुरानी पंजीकृत गतका खेल संस्था, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीएआई) की और से 20 जनवरी से 21 जनवरी तक माता साहिब कौर गर्ल्स कॉलेज तलवंडी साबो, जिला बठिंडा में 10वीं महिला गतका चैंपियनशिप का आयोजन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए नेशनल गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि गतका एसोसिएशन पंजाब एंव ज़िला गतका एसोसिएशन बठिंडा के सहयोग से ये गतका प्रतियोगिताएं में सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु समूहों में दर्जन भर से अधिक राज्य की टीमों प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगी।  लेंगे। आयु 14 से कम, 18 से कम, 22 से कम और 25 से कम आयु वर्ग में हो रही यह प्रतियोगिता विश्व गतका फेडरेशन और एनजीएआई के गतका नियमानुसार संचालित की जाएगी।

इस बीच, एन.जी.ए.आई. के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर सिमरनजीत सिंह ने कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिये लंगर और आवास की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।  उन्होंने आगे कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रत्येक टीम को अपनी गतका किट लानी होगी।भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।


No comments:

Post a Comment