Monday 5th September 2022 at 04:08 PM
इसी मकसद के लिए कराए जा रहे हैं क्रिकेट टूर्नामेंट-निरंजन जनागल
द इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट पंजाब चैप्टर की ओर से आर्किटेक्ट प्रीमियर क्रिकेट लीग 4 2022 का आयोजन सिविल सिटी आई पी एस स्कूल में किया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कमेटी के आर्किटेक्ट चेयरमैन निरंजन जनागल ने बताया कि यह मैच युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए करवाए जा रहे हैं तांकि आज के युवा वर्ग को नशों से दूर रहकर खेलों के प्रति उत्साहित हो।
निरंजन जनागल ने बताया कि इस क्रिकेट लीग में चार शहरों की क्रिकेट टीमों ने भाग लिया। इसमें जालंधर , अमृतसर , लुधियाना और पटियाला की क्रिकेट टीमों नेशामिल हो कर अपना खेल दिखाया जिसमें 10-10 ओवर के पांच मैच खेले गये। पहला मैच लुधियाना और पटियाला की टीमों के बीच खेला गया। यह मैच बराबरी पर रहा। दूसरा मैच अमृतसर और जालंधर की टीमों के बीच खेला गया।
इस मैच में जालंधर की टीम विजेता रही। तीसरा मैच अमृतसर और पटियाला टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में पटियाला की टीम विजेता रही। चौथा मैच लुधियाना और जालंधर टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में जालंधर की टीम विजेता रही।
पांचवा और फाइनल मैच पटियाला और जालंधर की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में जालंधर की टीम विजयी रही। इस मैच में जालंधर की टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवरों में 70 स्कोर बनाए। बाद में पटियाला की टीम द्वारा 63 स्कोर बनाये गए। यह मैच जालंधर ने 7 स्कोरो से मैच जीत लिया।
इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर हरेंद्र सिंह बोपाराए, अतुल सिंगला, योगेश सिंगला, राजन तांगड़ी, नगेंद्र नारायण, नीटा राय, रजनीश वालिया आदि उपस्थित हुए। आए हुए मुख्य मेहमानों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ सन्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment