8th December 2021 at 9:13 AM
कोविड-19 की महामारी के कारण लिया यह फैसला
शिमला: 6 दिसंबर 2021: (देवभूमि स्क्रीन//खेल स्क्रीन)::
कोविड की महामारी आई तो ज़िंदगी रुक सी गई। दुनिया भर में एक सहम भरी चुप्पी सी छ गई। खेलों के आयोजन भी रुक गए। अब जब हालत कुछ ठीक हुए तो खेल प्रेमी लोग फिर मैदान में आ गए हैं। खेलों के पुराने और पारम्परिक दौड़भाग वाले रूप तो अभी भी संकोच में ही रहे लेकिन शतरंज और टेनिस इत्यादि के ज़रिए जी भर कर खेला गया। मुकाबिले भी हुए और दोस्ताना हार जीत का लुत्फ़ भी उठाया गया।
हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पन्द्रवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की जा रही खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री देवेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक ने कॉर्पोरेट कार्यालय में किया । इस वर्ष कोविड-19 की महामारी के कारण कर्मचारियों के लिए सिर्फ चैस, कैरम-बोर्ड और टेबल-टेनिस की प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। लोग इनमें बढ़चढ़ कर भाग भी ले रहे हैं। चूँकि शतरंज शाही खेल की तरह रहा है इस लिए इसे खेलने वाले भी शाही अनुभूति का अहसास करते हैं।
इस अवसर पर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए श्रीमती प्रियंका वर्मा निदेशक कार्मिक एवं वित्त, श्री शशिकांत जोशी निदेशक इलेक्ट्रिकल और श्री सुरेंदर कुमार निदेशक सिविल उपस्थित थे। इससे खेल प्रेमी भी उत्साहित रहे।
हिमाचल प्रदेश की खबरों के लिए देवभूमि स्क्रीन भी पढ़ते रहिए
No comments:
Post a Comment